| Events and Activities Details |
Government College Jind
Two Day 61st Annual Sports Competition starts
Posted on 21/02/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ बड़े उत्साह व खेल भावना के साथ किया गया कार्यक्रम की शुरुआत अनुशासन व टीम भावना का परिचय देते हुए खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई प्रतियोगिता की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय में ध्वजारोहण के बाद हुई तथा इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें खेल भावना व नियमों के अनुसार खेलने तथा नशे से दूर रहने की शपथ ली गई इसके बाद मुख्य अतिथि प्राचार्य सत्यवान मलिक ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए अपने प्रेरक भाषण में कहा कि खेल मानव जीवन का अनिवार्य अंग है यह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है बल्कि प्रकृति प्रदत्त शारीरिक मानसिक व भावनात्मक क्षमताओं को निखारने व अभिव्यक्त करने का माध्यम है
प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया विभिन्न खेल स्पर्धाओं में शानदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली जहां खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं का पूरा उपयोग किया और दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया
उपप्राचार्य मुनीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 1500 मीटर दौड़ पुरुष एवं महिला लंबी कूद महिला शॉट पुट पुरुष और 100 मीटर दौड़ पुरुष महिला टीचिंग व नॉनटीचिंग स्टाफ जैसी रोमांचक स्पर्धाएं आयोजित होंगी साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी इसके अलावा 5000 मीटर व 10000 मीटर पुरुष दौड़ के परिणाम घोषित किए जाएंगे
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री सत्यवान सिंह मान एसडीएम जींद विजेताओं को सम्मानित करेंगे और अपने प्रेरणादायक अभिभाषण के साथ कार्यक्रम का समापन करेंगे इसके बाद आयोजन सचिव द्वारा वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और मुख्य अतिथि प्रतियोगिता के आधिकारिक समापन की घोषणा करेंगे अंत में उपप्राचार्य मुनीश कुमार धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे जिसके साथ प्रतियोगिता का औपचारिक समापन होगा
कार्यक्रम सचिव डॉ रणधीर सिंह ने कहा कि इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्देश्य न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है बल्कि छात्रों में अनुशासन टीम वर्क और स्वस्थ जीवनशैली की भावना को भी विकसित करना है उन्होंने अंत में आज के खेल आयोजनों का रिजल्ट बताया जिनमें शामिल हैं
800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अजय प्रथम जतिन द्वितीय यमन तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम आशा द्वितीय काफी तृतीय स्थान पर रहे
200 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में विजय प्रथम यमन द्वितीय जतिन तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम आशा द्वितीय निशु तृतीय स्थान पर रहे
डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में राघव प्रथम अमित द्वितीय साहिल तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम काफी द्वितीय आशा तृतीय स्थान पर रहे
शॉट पुट पुरुष वर्ग में राघव प्रथम साहिल द्वितीय अमित तृतीय और महिला वर्ग में काफी प्रथम गरिमा द्वितीय आशा तृतीय स्थान पर रहे
लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में ईशु प्रथम हिमांशु द्वितीय साहिल तृतीय और महिला वर्ग में आशा प्रथम गरिमा द्वितीय निशु तृतीय स्थान पर रहे
ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में साहिल प्रथम ईशु द्वितीय यमन तृतीय और महिला वर्ग में आशा प्रथम गरिमा द्वितीय निशू तृतीय स्थान पर रहे
हाई जंप पुरुष वर्ग में साहिल प्रथम हिमांशु द्वितीय अंशुल तृतीय और महिला वर्ग में गरिमा प्रथम आशा द्वितीय नीतू तृतीय स्थान पर रहे
|