Events and Activities Details |
Quiz competition organised at GC Jind
Posted on 30/04/2024
आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 को राजकीय महाविद्यालय जींद में समाजशास्त्र विभाग व इतिहास विभाग द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान जी मलिक द्वारा की गई, जिसमें मंच संचालन श्री रामकुमार जी एवं निर्णायक मंडल की भूमिका श्री भूप सिंह, श्री मनजीत सिंह एवं श्री सुनील कुमार जी द्वारा निभाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाली विजेता टीम को ₹500, द्वितीय को ₹300 और तृतीय को ₹200 देखकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के स्नातक सत्र के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया एवं अपनी तरफ से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता टीम को अतिरिक्त ₹500 देकर उसकी हौसला अफजाई की ।
|