Events and Activities Details
Event image

Workshop organised by political science and public administration department


Posted on 20/04/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद लोकप्रशासन एवं राजनीति शास्त्र विभाग कार्यक्रम रिपोर्ट दिनांक 20 अप्रैल 2024 आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को गर्वनमेन्ट कॉलेज, जीन्द में लोक प्रशासन एवं राजनीति शास्त्र विभाग के संयुक्त प्रयास से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का विषय था 'एडमिनिस्ट्रेटिव लिट्रेसी एंड सिटीजन इंगेजमेंट' था। कार्यशाला में रिसोर्स प्रर्सन के तौर पर श्री मोहित रांगी सहायक प्रोफेसर गर्वनमेन्ट महिला कॉलेज, जीन्द आमन्त्रित थे। सहायक प्रोफेसर श्री मोहित रांगी जी ने प्रशासनिक साक्षरता एवं प्रशासनिक भूमिका का आम आदमी और मुख्यत विद्यार्थी के जीवन पर महत्व पर अपने विचार दिए। कार्यशाला में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी ने भी अपने विचार देते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव लिट्रेसी का विद्यार्थियों के जीवन पर प्रभाव एवं महत्व पर अपने विचार दिए। लोक प्रशासन विभाग से डा० युद्धवीर, डा० विजयवीर तथा राजनीति शासत्र विभाग से मैडम सुशीला रानी तथा दोनो विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।