| Events and Activities Details |
Anti Ragging Logo design compilation
Posted on 17/08/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
एंटी-रैगिंग लोगो डिजाइन प्रतियोगिता
दिनांक: 17-08-2024
राजकीय महाविद्यालय जींद में "एंटी-रैगिंग लोगो डिजाइन प्रतियोगिता" में 30 छात्रों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में एंटी-रैगिंग सेल द्वारा लोगो डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को रैगिंग के खिलाफ जागरूक करना और उनके रचनात्मक कौशल को बढ़ावा देना था।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शमशेर ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के डॉ. वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुआ। निर्णायक मंडल में कंप्यूटर साइंस विभाग की सुश्री सुमन, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की डॉ. पूनम और बॉटनी विभाग के श्री सत्यप्रकाश शामिल रहे।
प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान दीक्षु और अन्नू ने प्राप्त किया, वहीं नैंसी और अंतिम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। काजल और रोहन ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस अवसर पर डॉ. चंचल भी उपस्थित रहे।
|