Events and Activities Details |
One day Workshop organised by Placement Cell
Posted on 23/04/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
वाणिज्य विभाग
दिनांक: 23 अप्रैल 2024
आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री सत्यवान मालिक ने की। कार्यशाला में बतौर मुख्य प्रवक्ता के तौर पर चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद से वाणिज्य विभाग से आए डॉ सी ए संदीप कुमार ने शिरकत की। उन्होंने बताया की इनकम टॅक्स रिटर्न किन व्यक्तियों द्वारा भरना अनिवार्य है, किस व्यक्ति के द्वारा कौन सी रिटर्न भरी जानी है, एडवांस टैक्स, रिटर्न की अंतिम तिथि एवम जुर्माने इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य ने बताया की इनकम टैक्स रिटर्न का ज्ञान आज के समय की जरूरत है l विद्यार्थी इस गुण को सिख कर अपनी एवम अपने परिवार के सदस्य की रिटर्न स्वयं भर सकते है। प्लेसमेंट सेल अध्यक्ष डॉ गौरव बंसल ने बताया की इनकम टैक्स विद्यार्थियों के सिलेबस का भाग है। इस कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थी अपने सिलेबस को भी अच्छे से समझ पाएगा और स्वयं के कौशल को भी निखार पाएगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डॉ शमशेर, श्री लाभ सिंह, कार्यशाला सचिव श्री भूपेंद्र एवम श्री मनोज मौजूद रहे।अंत में प्लेसमेंट सेल अध्यक्ष डॉ बंसल ने मुख्य प्रवक्ता, स्टाफ सदस्य एवम विद्यार्थियों का धन्यवाद किया।
|