Events and Activities Details
Event image

56th NSS DAY CELEBRATION


Posted on 24/09/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद 56वे एनएसएस दिवस के अवसर पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम दिनांक: 24 सितंबर 2024 आज राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा 56वे एनएसएस दिवस के अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए एनएसएस ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री शमशेर सिंह ने की। प्राचार्य महोदय ने कहा कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितंबर 1969 को महात्मा गांधी के जन्म शताब्दी वर्ष हुई थी। यह भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय योजना है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत वाक्य है, 'मैं नहीं आप',यह वाक्य वसुधैव कुटुम्बकम् का सार बताता है। एनएसएस का मकसद युवाओं को सामुदायिक सेवा के ज़रिए अपने व्यक्तित्व को विकसित करने का मौका देना है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमन ने कहा कि एनएसएस में रजिस्टर्ड छात्रों को हर साल कम से कम 120 घंटे का सामुदायिक सेवा कार्य करना होता है। दो साल में 240 घंटे का काम पूरा करने पर उन्हें विश्वविद्यालय या कॉलेज से प्रमाण पत्र दिया जाता है। इसके साथ ही कार्यक्रम में पोषण माह के अंतर्गत भोजन सुरक्षा विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर आचार्य सूर्य देव जी ने विद्यार्थियों को खान-पान का महत्व समझाया। वर्ष 2024 का राष्ट्रीय पोषण माह, 1 से 30 सितंबर के बीच मनाया जा रहा है। इस महीने के दौरान, पोषण से जुड़ी जागरूकता बढ़ाने और आहार संबंधी आदतों में सुधार करने पर ज़ोर दिया जाएगा। साथ ही, बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं, और स्तनपान कराने वाली माताओं जैसे कमज़ोर वर्गों में कुपोषण से निपटने का भी प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन नैन, श्रीमती अनु का विशेष योगदान रहा।