Events and Activities Details
Event image

Constitution Day Celebration


Posted on 26/11/2024

राजकीय महाविधालय जीन्द में संविधान दिवस के अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय के विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिनमें संविधान की प्रस्तावना की शपथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दिलाई गई। इस अवसर पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन भी किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ मोहित रांगी असिस्टेंट प्रोफेसर प्रियदर्शनी महिला महाविद्यालय जींद ने शिरकत की। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों की टीम को 500 व 300 एवं 200 का इनाम दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता किया गया जिसमें लोक प्रशासन विभाग से डॉ युद्धवीर रेढू अर्थशास्त्र विभाग से डॉ मनोज सिवाच रामकुमार नूतन सुनीता विजय वीर सुनील जटैण मनजीत आदि उपस्थित रहें।