Events and Activities Details |
Essay writing competition
Posted on 20/03/2024
आज दिनांक 20 3 24 को राजकीय महाविद्यालय जींद के रसायन विभाग द्वारा प्राचार्य सत्यवान मलिक जी की अध्यक्षता में निबंध लेखन का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय डिस्पोजल आफ केमिकल वेस्ट इन लैबोरेट्री रहा विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया निर्णायक मंडल की भूमिका मिस मोनिका बिसल और मिस सीमा रेडू ने निभाई इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा बीएससी सेकंड ईयर द्वितीय स्थान खुशी बीएससी फर्स्ट ईयर तृतीय स्थान तृषा बीएससी थर्ड ईयर में प्राप्त किया प्राचार्य सत्यवान मलिक जी ने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया इस मौके पर रसायन विभाग के सभी सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई
|