Events and Activities Details
Event image

Government College Jind 61st Annual Sports Competition Closing and Prize Distribution Ceremony


Posted on 22/02/2025

आज राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में 61वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन हुआ अपने अभिभाषण में प्राचार्य ने कहा कि प्रतियोगिताएँ व्यक्ति की क्षमता को चुनौती देती हैं कुछ लोग इनसे आगे बढ़ते हैं तो कुछ हार जाते हैं लेकिन खेल प्रतियोगिताएँ ऐसी होती हैं जहाँ प्रतिभागी जीत हार से परे शारीरिक और मानसिक रूप से लाभान्वित होते हैं इसलिए इन्हें स्वास्थ्य प्रतियोगिता कहना भी अनुचित नहीं होगा समारोह के मुख्य अतिथि एसडीएम जींद सत्यवान सिंह मान ने विजेताओं को सम्मानित किया और अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि हरियाणा की संस्कृति प्राचीन काल से ही दूध दही का खाना से जुड़ी हुई है जिसका अर्थ है कि यहाँ के युवक युवतियाँ सहज रूप से उच्च प्रोटीन युक्त आहार लेते आए हैं इसी कारण हरियाणा के युवक युवतियाँ स्वाभाविक रूप से स्वस्थ सशक्त और गठीले होते हैं यही वजह है कि हरियाणा के ग्रामीण नौजवान खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक स्तर पर भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ नैसर्गिक प्रतिभाओं को पहचानने और निखारने का सशक्त माध्यम हैं सही मार्गदर्शन और आधुनिक प्रशिक्षण से इन्हें उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जा सकता है समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जोगेंद्र बांगड़ कुलदीप अहलावत सोनू एवं खेल प्रतियोगिता में गत वर्षों के बेस्ट एथलीटों दलबीर सिंह जोगिंदर सिंह सीमा विजय मलिक राजिंदर सिंह जितेंद्र बांगड़ अजमेर ढुल सुनील वशिष्ठ सुखविंदर प्रीति और परमजीत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई समापन समारोह के दौरान फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया आयोजन सचिव रणधीर सिंह ने मुख्य अतिथि के समक्ष वार्षिक खेल रिपोर्ट प्रस्तुत की और अंतिम दिन के परिणाम घोषित किए जो इस प्रकार हैं बेस्ट एथलीट पुरुष साहिल बीसीए तृतीय वर्ष बेस्ट एथलीट महिला आशा बीए प्रथम वर्ष 10000 मीटर दौड़ पुरुष प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे 5000 मीटर दौड़ पुरुष प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे 1500 मीटर दौड़ पुरुष अंशुल प्रथम जतिन द्वितीय अजय तृतीय स्थान पर रहे 1500 मीटर दौड़ महिला खुशी प्रथम कोमल द्वितीय आरती तृतीय स्थान पर रहे लॉन्ग जंप महिला आशा प्रथम निशु द्वितीय गरिमा तृतीय स्थान पर रहे जेवलिन थ्रो पुरुष हिमांशु प्रथम अजय द्वितीय दीपक तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ टीचिंग स्टॉफ पुरुष वर्ग में कमलजीत प्रथम गुरदीप द्वितीय सुनील तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ नॉन टीचिंग स्टॉफ पुरुष वर्ग में अशोक प्रथम पवन द्वितीय हरिओम तृतीय स्थान और महिला वर्ग में रितु प्रथम सोनी द्वितीय ऊषा तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ पुरुष विजय प्रथम अमन द्वितीय सुनील तृतीय स्थान पर रहे 100 मीटर दौड़ महिला आशा प्रथम सोनिया द्वितीय निशु व खुशी तृतीय स्थान पर रहे फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में साहिल प्रथम संपत द्वितीय मंजीत तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य मुनीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया राष्ट्रगान के उपरांत महाविद्यालय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारा गया और मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की गई आयोजन सचिव रणधीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों विशिष्ट अतिथियों और दर्शकों के उत्साह की सराहना की एवं इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के शिक्षण एवं गैर शिक्षण स्टाफ को धन्यवाद दिया