Events and Activities Details |
Kargil Vijay Diwas Celebration in collaboration of Union Bank of India
Posted on 26/07/2024
*राजकीय महाविद्यालय जीन्द ने यूनियन बैंक के सहयोग से मनाया कारगिल विजय दिवस*
राजकीय महाविद्यालय जीन्द की एनसीसी यूनिट ने हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग और 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी के निर्देशानुसार कारगिल विजय दिवस समारोह मनाया । सर्वप्रथम कैडेट्स ने कारगिल युद्ध में शहीद होने वाले देश के वीर जवानों और युद्ध के हीरो केप्टन विक्रम बतरा को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए । तत्पश्चात् महाविद्यालय परिसर में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया जीन्द की रानी तालाब शाखा के सहयोग से एक पौधा माँ के नाम कार्यक्रम चलाया गया जिसमें बैंक अधिकारी श्री विकास रेढ़ू और आकाश गुप्ता ने प्राध्यापकों , एनएसएस वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट्स और इको क्लब के साथ मिलकर परिसर में 50 पोधों का रोपण किया और 50 पोधों का वितरण किया और सभी से अपने अपने पोधे की देखभाल करने का आग्रह किया । लेफ्टिनेंट पंकज बतरा ने संबोधन में कहा कि पौधारोपण के साथ साथ पोधे की एक बच्चे की तरह परवरिश बहुत ज़रूरी है तभी वो पौधा बड़ा होकर हमे फल देगा। प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि आज प्राकृतिक आपदाओं को कम करने और पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संयुक्त प्रयासों की ज़रूरत है । इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस के अधिकारी, कॉलेज स्टाफ और 15 हरियाणा के अधिकारी भी मौजूद रहे।
|