Events and Activities Details
Event image

HIV AIDS AWARENESS RALLY


Posted on 24/01/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान राजकीय महाविद्यालय जींद में राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब राष्ट्रीय सेवा योजना और यूथ रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में एचआईवी एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के शिक्षण गैर शिक्षण एवं विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर एचआईवी एड्स टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1097 के विषय में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई एचआईवी एड्स से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने की सलाह दी गई इस अभियान का उद्देश्य एचआईवी एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाना इससे संबंधित जानकारी का प्रसार करना इससे जुड़े सामाजिक कलंक की भावना को कम करना तथा युवाओं को उच्च जोखिम वाले समूह व्यवहार जैसे कि नशा सेवन आदि के बारे में सचेत करना है इस अवसर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि ऐसे जागरूकता अभियानों के तहत ही हम समाज में फैली बुराइयों से मुक्ति पा सकते हैं इस अवसर पर श्री शमशेर सिंह श्री मुनीश कुमार रेड रिबन क्लब प्रभारी श्री विक्रम सिंह श्री शिव कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री अमन श्रीमती अनु यूथ रेड क्रॉस अधिकारी श्री भगवान दास श्री वरुण मौजूद रहे