Events and Activities Details
Event image

District Level Science Quiz at GC Jind


Posted on 20/09/2023

प्रेस नोट 20 /9/ 2023 आज दिनांक 20/9 /2023 को हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान से राजकीय महाविद्यालय जींद में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें जिला जींद के निम्नलिखित कॉलेजो की 2-2 टीमो ने हिस्सा लिया :- 1. के० एम० राजकीय महाविद्यालय नरवाना। 2.राजकीय महाविद्यालय अलेवा । 3.राजकीय महाविद्यालय जुलाना । 4.राजकीय महाविद्यालय सफीदों। 5.पी० आई० जी० राजकीय महाविद्यालय जींद । 6.राजकीय महाविद्यालय जींद। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी प्रतिभागियों व क्विज सभागार को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी विषय/वस्तु के बारे में सही जानकारी प्राप्त करके,उसका सही अवलोकन व विश्लेषण करके लागू करना ही विज्ञान है। उपप्राचार्य डॉ० शमशेर सिंह ने कहा कि निरंतर प्रयोग के आधार पर ही विज्ञान को जीवित रखा जा सकता है। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये कन्वीनर श्रीमती पुष्पा ढांडा, क्विज मास्टर डॉ नरेंद्र कुमार,रिफ्रेशमेंट श्रीमती रितु रानी,डेकोरेशन श्रीमती प्रेमपूनम,सीटिंग अरेंजमेंट श्री कमलजीत, फोटोग्राफी डॉ लाभ सिंह ,पी०आर०ओ० कमेटी श्रीमती पूनम रानी व श्री हरज्ञान , श्री कमलजीत फिजिक्स विभाग,श्रीमती निशा परुथी कमेस्ट्री विभाग, श्री राजकमल गणित विभाग,डॉ नरेंद्र कुमार जूलोजी विभाग,श्रीमती रितु रानी बॉटनी विभाग, श्रीमती पुष्पा ढांडा बायोटेक विभाग व श्री आदि ने एक टीम के रूप कार्य किया। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की समापन पर प्राचार्य सत्यवान मलिक ने कहा कि सभी कमेटी सदस्य,टीचिंग स्टाफ ,नॉन टीचिंग स्टाफ ,पत्रकार साथी बधाई के पात्र है।सफल आयोजन पर प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है:- 1st :- प्रियांशु, साहिल व चारवी राजकीय महाविद्यालय जींद 2nd:- राहुल ,जैस्मिन व कमलजीत के० एम०राजकीय महाविद्यालय नरवाना 3rd:- रमन ,खुशबू व लखवीर राजकीय महाविद्यालय सफीदों 4th:- सुमन ,नीतू व सांची पी०आई० जी० राजकीय महाविद्यालय जींद 5th:- दिव्यम ,तनिष्का व राहुल राजकीय महाविद्यालय जींद