| Events and Activities Details |
Government College Jind Student Tanu Won 54400 and a laser printer in the PIET Quest competition
Posted on 09/04/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद के विद्यार्थियों ने कॉमर्स समिति के तत्वावधान में आयोजित पीआईईटी क्वेस्ट प्रतियोगिता में भाग लिया
इनमें से छात्रा तनु पुत्री श्री रामफल ने अपनी प्रतिभा परिश्रम और आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल चरण में स्थान प्राप्त किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर 54400 की नकद राशि तथा एक लेज़र प्रिंटर पुरस्कार स्वरूप प्राप्त किया
प्राचार्य प्रो सत्यवान मलिक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और इस प्रकार की गतिविधियों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया
यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी
महाविद्यालय परिवार की ओर से तनु को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी जाती हैं
प्रतियोगिता का प्रथम चरण महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया जिसमें सफल विद्यार्थियों ने दूसरे चरण के लिए पानीपत आईईटी संस्थान में प्रतिभाग किया
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के आठ विद्यार्थियों का चयन सेमीफाइनल चरण के लिए हुआ
प्रतियोगिता के उपरांत विजेता एवं अन्य प्रतिभागी विद्यार्थियों ने पानीपत इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थान पीआईईटी के आइडिया प्रयोगशाला का शैक्षणिक भ्रमण किया
इस दौरान विद्यार्थियों ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स प्रयोगशाला रोबोटिक्स प्रयोगशाला त्रि आयामी मुद्रण प्रयोगशाला वाई फाई प्रयोगशाला आदि का अवलोकन कर नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त की
इस सम्पूर्ण गतिविधि का सफल संचालन वाणिज्य समिति की संयोजक डॉ ज्योति एवं गतिविधि प्रभारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा द्वारा किया गया
|