| Events and Activities Details |
Sports achievement of GC Jind Kabaddi Team
Posted on 25/10/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद कबड्डी पुरुष वर्ग और खोखो टीमों का शानदार प्रदर्शन दिनांक 24 oct 2024
राजकीय महाविद्यालय जींद की कबड्डी राष्ट्रीय स्टाइल पुरुष वर्ग टीम ने चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतरमहाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 22 से 23 अक्टूबर 2024 तक राजकीय महाविद्यालय सफीदों में आयोजित की गई।
प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के खिलाड़ियों की कठिन मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने कहा कि छात्रों का यह प्रदर्शन न केवल महाविद्यालय की खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करता है बल्कि अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है।
इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय जींद की महिला खोखो टीम ने 23 और 24 अक्टूबर 2024 को पीआईजी राजकीय महिला महाविद्यालय जींद में आयोजित खोखो अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया।
प्राचार्य ने महिला टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता महाविद्यालय की छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करती है।
उपप्राचार्य डॉ शमशेर सिंह और शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह ने भी महिला खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा डॉ सतीश कुमार व डॉ कृष्ण श्योकंद को खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए बधाई दी।
|