Events and Activities Details
Event image

Khadi Mahotsav celebration by NSS Unit of GC Jind


Posted on 17/10/2023

राजकीय महाविद्यालय जींद राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम रिपोर्ट खादी महोत्सव आज राजकीय महाविद्यालय जींद में खादी महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सरस्वती खादी ग्राम उद्योग संघ यूनिट की विजिट प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें एनएसएस वॉलिंटियर्स ने खादी उद्योग की विभिन्न बारिकिओ को समझा। खादी ग्राम उद्योग के संचालक प्रवीण सैनी ने वॉलिंटियर्स को खादी उद्योग की विस्तृत जानकारी दी तथा समझाया कि कैसे हम खादी को अपनाकर न केवल गांधी जी के सपने को पूरा कर सकते हैं अपितु स्वावलंबी बन सकते हैं। इस मौके पर एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर श्री शिव कुमार ने बताया कि इस प्रकार की विजिट से विद्यार्थियों को काफी लाभ होता है। खादी ग्रामोद्योग परिसर में वॉलिंटियर्स ने कपास से धागा और धागे से किस प्रकार कपड़े को बनाया जाता है। इस प्रक्रिया को काफी जीवंतता से महसूस किया। उन्होंने बताया कि एनएसएस इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करता है। इस गांधी महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर अमन और मैडम रीतु का विशेष योगदान रहा।