Events and Activities Details
Event image

Speech competition organised by Physics Department at GC JIND


Posted on 19/10/2023

प्रेस नोट आज दिनांक 19/10/ 2023 राजकीय महाविद्यालय जींद के तत्वाधान में भौतिकी विभाग द्वारा "बढ़ते दिमागों के लिए प्रौद्योगिकी एक बुरी चीज़ क्यों है?" विषय पर एक तकनीकी भाषण प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी के दोनों बुरे और अच्छे पहलुओं पर विचार कर जीवन में अपनी व्यक्तिगत एवम् सामाजिक प्रगति हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिये। तकनीकी भाषण प्रतिस्पर्धा एक ऐसा मंच है,जो विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने एवं तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने कार्य करता है। श्री आशीष कुमार , श्री यशपाल व श्रीमती रचना निर्णायक की भूमिका में रहे। मंच संचालन तकनीकी भाषण प्रतिस्पर्धा के संयोजक डॉ. बालकृष्ण काण्डपाल ने किया । भौतिकी विभाग के अध्यक्ष श्री कमलजीत सिंह ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुस्तकें देकर सम्मानित किया । आयोजन को सफल बनाने में डॉ नरेन्द्र कुमार , श्री मुकेश कुमार एवम् श्रीमती रेणु जाखड़ का सहयोग सराहनीय रहा। परिणाम इस प्रकार रहा:- प्रथम :शुभम बी एस सी द्वितीय वर्ष द्वितीय:- राहुल बी एस सी द्वितीय वर्ष तृतीय:- वंश बी एस सी प्रथम वर्ष और स्नेहा बी एस सी द्वितीय वर्ष