Events and Activities Details
Event image

Road safety Compitition


Posted on 12/11/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद के रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा 15 हरियाणा बटालियन की एनसीसी यूनिट के साथ मिलकर जिला यातायात विभाग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय श्री सत्यवान मलिक ने की प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि आजकल सड़क पर ट्रैफिक बहुत अधिक हो गया है और ऐसी दशा में सड़क पर दुर्घटना की संभावना भी प्रबल हो गयी है इसलिए हम सभी को हेलमेट सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल जरूर से जरूर करना चाहिए रोड सेफ्टी क्लब के इंचार्ज लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों से अवगत करवाना है आजकल अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं की लापरवाही की वजह से हो रही है इसी को ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिता कॉलेज स्तर पर हर वर्ष आयोजित की जाती है जिसमें विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा विषय पर बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने में रोड सेफ्टी क्लब के सदस्यों श्रीमती मोनिका जागलान श्रीमती पूनम श्री गुरदीप और मैडम रितु ने अहम भूमिका निभाई