| Events and Activities Details |
Principal Satyawan Malik of Government College Jind adopted five TB patients
Posted on 04/04/2025
जिला क्षय रोग केंद्र में उप सिविल सर्जन टीबी डॉ पाले राम कटारिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने पांच टीबी रोगियों गुरमेल जयबीर बलबीर सिंह कुलदीप पूजा को गोद लिया तथा उन्हें पौष्टिक खाद्य सामग्री किट प्रदान की इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि यह बीमारी केवल स्वास्थ्य संकट नहीं है यह एक आर्थिक संकट भी है जिसके कारण भारत को हर साल अरबों रुपए का नुकसान होता है तथा परिवार और समुदाय कर्ज और गरीबी में फंस जाते हैं
उप सिविल सर्जन टीबी डॉ पाले राम कटारिया ने बताया कि टीबी किसी भी वर्ग धर्म जाति और सामाजिकआर्थिक स्थिति के लोगों को प्रभावित कर सकती है लेकिन यह समाज के सबसे वंचित वर्गों जिनमें बच्चे शहरी गरीब कैदी और एचआईवीएड्स से पीड़ित लोग शामिल हैं को सबसे अधिक प्रभावित करती है अगर समय रहते तपेदिक की पहचान और उपचार नहीं किया जाता है तो यह गंभीर और जानलेवा हो सकता है
टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है लेकिन नियमित और सही दवाओं का पूरा कोर्स पूरा करना जरूरी है
|