Events and Activities Details |
Seven days NSS CAMP
Posted on 26/02/2024
राजकीय महाविद्यालय जींद
राष्ट्रीय सेवा योजना
दिनांक 26-2-2024
राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय स्पेशल कैंप, तृतीय दिवस, पांडू पिंडारा, जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस धरती पर हर व्यक्ति की अपनी खूबी है तथा इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थी अपनी खूबियों को उभर सकते हैं।
कैंप की शुरुआत में विद्यार्थियों ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर गांव की सरपंच नीलम देवी ने कहा कि विद्यार्थियों के प्रयास से गांव में जागरूकता फैलती है। राजकीय महाविद्यालय जींद के इलेक्ट्रोल इंचार्ज डॉ नरेंद्र ने विद्यार्थियों को वोट बनवाने के प्रति जागरूक किया ।
योगाचार्य सूर्य देव जी ने विद्यार्थियों को अनेक प्रकार के योगासन सिखाए तथा बताया कि यदि व्यक्ति योग से जुड़ रहे तथा नशे से दूर रहे तो वह जवान बना रहता है।
महावीर सिंह पिलानिया जी ने भी विद्यार्थियों को अनेक प्रकार की पशु-पक्षियों की आवाज से मनोरंजित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो रितु ने बताया कि इसी तरह यह कार्यक्रम सात दिवस तक आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें विद्यार्थियों को काफी सीखने को मिलेगा।
इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने गांव में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जिसमें अनेक प्रकार के सामाजिक संदेश जैसे नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मतदाता जागरूकता दिए गए। इसे सफल बनाने में प्रो शिवकुमार और प्रो अमन का भी विशेष योगदान रहा।
|