Events and Activities Details |
Farewell party of M.Com. students
Posted on 10/05/2024
आज दिनांक 9/5/24 को राजकीय महाविद्यालय जींद में वाणिज्य विभाग के ऍम .कॉम सेमेस्टर-4 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यवान मलिक थे, जिन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और जीवन में सफलता के लिए प्रेरणादायक सुझाव दिए।एम.कॉम प्रथम की छात्राएं मेजबान की भूमिका निभा रही थीं lकई छात्रों ने महाविद्यालय में बिताए समय को याद करते हुए अपने अनुभव को साझा किया। मिस प्रीति को मिस फेयरवेल और मिस्टर मगन को मिस्टर फेयरवेल चुना गया कार्यक्रम में कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री मनीष कुमार श्री पंकज बत्रा, श्री अमन, श्री सोनू, श्रीमती यशवंती, श्रीमती शर्मिला, श्री गौरव बंसल व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
|