Events and Activities Details
Event image

Sh. Mahavir Guddu, ex student of GC JIND is awarded Padamshri award


Posted on 26/01/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद प्रेस नोट 26 जनवरी 2024 राजकीय महाविद्यालय जींद के पूर्व छात्र श्री महावीर सिंह गुड्डू को पद्म श्री अवार्ड से नवाजा। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार ने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की। महाविद्यालय प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने बताया कि श्री महावीर सिंह गुड्डू को कला के क्षेत्र में पदम श्री से सम्मानित किया गया है। श्री महावीर सिंह गुड्डू प्रसिद्ध हरियाणवी लोक कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। वे राजकीय महाविद्यालय जींद के पूर्व छात्र रहे हैं। उनकी अगुवाई में मार्च 1980 में डांस नेशनल लेवल पर प्रथम आया था। जयपुर में पनिहारी 80 ऑल इंडिया यूथ फेस्टिवल में पहले नंबर पर रहा। उन्होंने शिव गायन और बम लहरी को पहली बार कॉलेज व यूनिवर्सिटी के मंचों पर जगह दी तथा हरियाणवी संस्कृति को देश-विदेश में पहचान दिलाई । श्री महावीर सिंह गुड्डू को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर महाविद्यालय परिवार बहुत खुश है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।