Events and Activities Details
Event image

Government College Jind Registration Deadline Extended for Viksit Bharat Youth Parliament 2025


Posted on 08/03/2025

आज राजकीय महाविद्यालय जींद में आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम में हरप्रीत जिला युवा अधिकारी नेहरू विकास केंद्र ने जानकारी दी कि विकसित भारत युवा संसद 2025 के जिला स्तरीय कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 मार्च से बढ़ाकर 16 मार्च 2025 कर दी गई है विद्यार्थियों को इस महत्वपूर्ण अवसर का अधिकतम लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन और वीडियो अपलोड प्रक्रिया को सुचारू रूप से जारी रखने का अनुरोध किया गया है हरप्रीत ने बताया कि जिले का लक्ष्य 5000 वीडियो अपलोड करने का है और इसे प्राप्त करने के लिए सभी महाविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों को सक्रिय योगदान देने की अपील की गई है विद्यार्थियों को विकसित भारत आपके लिए क्या मायने रखता है विषय पर 1 मिनट का वीडियो तैयार कर माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना होगा उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन रिपोर्ट प्रतिदिन नोडल अधिकारी को अवगत कराई जाए ताकि कार्यक्रम की प्रगति की नियमित समीक्षा की जा सके और लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने सभी विद्यार्थियों से इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया और इसे युवाओं के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने और नीति निर्माण में योगदान देने का महत्वपूर्ण अवसर बताया