| Events and Activities Details |
Fifth day of the 7 day special camp organized by the NSS units of Government College Jind.
Posted on 27/02/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट्स द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आज पांचवा दिन था प्रतिदिन की भांति सुबह के सत्र की शुरुआत योगाभ्यास से की गई योगाचार्य बिजेंद्र ने स्वयंसेवकों को योगाभ्यास करवाया प्रथम सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों ने कृषि विज्ञान केंद्र जींद पिंडारा का भ्रमण किया जिसमें कोऑर्डिनेटर डॉ रामकरण ने स्वयंसेवकों को बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार की एक शाखा है कृषि विशेषज्ञ डॉ धीरज पंघाल ने विद्यार्थियों को केचुओ द्वारा तैयार की जाने वाली खाद का अवलोकन कराया और इसको तैयार करने की विधि समझाई डॉ रवि ने विद्यार्थियों को सीडर और सुपर सीडर का कृषि में किया जाने वाला उपयोग लागत व उनसे होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराया दिन के दूसरे सत्र में नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी श्री हरप्रीत ने शिरकत की उन्होंने विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा विकसित माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार से वे सरकार के एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम को ज्वॉइन करें और अपनी प्रोफाइल में वृद्धि करें दिन के अंतिम सत्र में स्वयंसेवकों के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सात दिवसीय विशेष शिविर के संचालन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अमन नैन और अनु का विशेष योगदान रहा
|