Events and Activities Details |
Commerce ka Arjun competition organised by commerce Department
Posted on 22/11/2023
राजकीय कालेज जींद में जिला स्तरीय कॉमर्स का अर्जुन प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय जींद के वाणिज्य विभाग की सोसायटी के द्वारा प्रिंसिपल श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में क्विज मास्टर लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा द्वारा जिला स्तरीय कॉमर्स ओलंपियाड: कॉमर्स का अर्जुन का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय महाविद्यालय सफीदो, इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी कॉलेज जींद, केएम कॉलेज नरवाना, हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद, एसडी कॉलेज नरवाना के विद्यार्थियों ने बड़चड़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई। प्रथम चरण में एकाउंट्स, इकोनॉमिक्स, रिजनिंग और बिजनेस स्टडीज विषय के कुल 100 मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्राप्त अंको के आधार पर सभी कॉलेजों के केवल 10 विद्यार्थी चयनित किए गए। दूसरे चरण में चुने गए 10 विद्यार्थियों से व्यापार और वाणिज्य से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान, मार्केटिंग और करंट अफेयर्स विषय के 10 पर्शनों की ऑनलाइन पर्टिस्पर्धा आयोजित की गई जिसमें सार्वाधिक अंक हासिल कर राजकीय महाविद्यालय जींद के विद्यार्थी गौरव ने कॉमर्स के अर्जुन का खिताब जीत लिया। द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सफीदो का सुखविंदर और तीसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय जींद के जय ने हासिल किया। सभी विजेताओं को कालेज काउंसिल की सदस्य श्रीमती सविता पूनिया एवं प्रोफेसर लाभ सिंह ने नकद पुरस्कार और प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर श्री सोनू सिहाग, नवीन, मैडम यशवंती, प्रीति और ऊषा की आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका रही।
|