Events and Activities Details
Event image

Har ghar tiranga rally


Posted on 12/08/2024

राजकीय महाविद्यालय जीन्द के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा रैली का आयोजन प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया जिसमे एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस वॉलंटियर्स, स्टाफ सदस्यों सहित महाविद्यालय के 150 से अधिक विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया । यह रैली महाविद्यालय प्रांगण से लेकर डीआरडीए होते हुए रानी तालाब तक निकाली गयी तिरंगे के सम्मान में विद्यार्थीयों ने पूरे जोश और उत्साह से विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा, भारत माता की जय आदि नारे लगाये। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट बतरा ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा देश की आजादी के लिए शहीद हुए अमर वीर जवानों और हाल ही में पेरिस ओलंपिक में देश के लिए पदक लाने वाले सभी खिलाड़ियों को समर्पित है । प्राचार्य मलिक ने भी युवा वर्ग को संदेश देते हुए कहा कि वो पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा ले और अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करे। इस अवसर पर महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौधा रोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । इस अवसर पर उपप्रचार्य श्री शमशेर, प्रोफेसर कृष्ण कुण्डू, एनएसएस अधिकारीअमन और मैडम पुष्पा भी मौजूद रहे।