| Events and Activities Details |
Extension lecture on Success in Civil Service Examinations by Placement Cell on 9th April 2025
Posted on 09/04/2025
आज दिनांक 9 अप्रैल 2025 को राजकीय महाविद्यालय जींद में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन हेतु एक एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जींद से श्री संदीप शर्मा उपस्थित रहे उन्होंने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कैसे करें विषय पर छात्रछात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया अपने उद्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि सिविल सेवा जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए संयम साहस एवं समय प्रबंधन अत्यंत आवश्यक गुण हैं उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता बल्कि निरंतर परिश्रम ही सफलता की कुंजी है
कार्यक्रम में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रत्येक वर्ष इस प्रकार के एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित करता है ताकि विद्यार्थियों का मानसिक शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास सुनिश्चित हो सके
प्लेसमेंट सेल के संयोजक श्री गौरव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में लगभग 70 से 80 छात्रछात्राओं ने भाग लिया उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कुछ कर गुजरने की प्रबल इच्छा हो तो इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती शर्मिला द्वारा किया गया इस अवसर पर उपप्राचार्य श्री मुनेश कुमार श्री विक्रम सिंह श्रीमती प्रीति श्रीमती रचना तथा श्री रवी गर्ग भी उपस्थित रहे
|