| Events and Activities Details |
3rd Day of 7 day Special Program of Womens at Government College Jind on 5th March 2025
Posted on 05/03/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता व महिला प्रकोष्ठ विभाग के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष गतिविधियों का आज तीसरा दिन था जिसमें कॉलेज की स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं ने भाग लिया
महाविद्यालय के उपप्राचार्य श्री मनीष कुमार ने महिलाओं के अधिकारों व समानता के अधिकारों पर चर्चा की गई इस सामूहिक चर्चा में महिलाओं के अधिकारों कानूनी अधिकारों जैसे की महिला सशक्तिकरण घरेलू अहिंसा अधिनियम दहेज निषेध अधिनियम आदि विषयों पर चर्चा की गई घरेलू हिंसा एक गंभीर अपराध है जो कई परिवारों को तोड़ देता है यह शारीरिक मानसिक और भावनात्मक पीड़ा का कारण बनता है संबंधों में विश्वास और प्रेम की जगह डर और तनाव आ जाता है इससे बचाव के लिए जागरूकता और सख्त कानून जरूरी हैं दहेज अधिनियम 1961 में बनाया गया ताकि दहेज प्रथा को रोका जा सके यह कानून दहेज लेने देने और इससे जुड़ी हिंसा को अपराध मानता है महिला सशक्तिकरण का अर्थ है महिलाओं को समान अधिकार और अवसर देना शिक्षा स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता से वे अपनी पहचान बना सकती हैं समाज की उन्नति के लिए महिलाओं का सशक्त होना आवश्यक है जब हर महिला सशक्त होगी तभी देश प्रगति की ओर बढ़ेगा इस अधिनियम के तहत दोषियों को जुर्माना और सजा दी जाती है इस प्रोग्राम की प्रभारी श्रीमती रचना व श्रीमती रीना रानी रही
|