Events and Activities Details
Event image

Awareness Extension Lecture Organized By AIDS Prevention and Control Committee at Government College Jind


Posted on 24/04/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद में प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में एड्स प्रीवेंशन एंड कंट्रोल समिति के द्वारा एक जागरूकता विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जानकारी ही बचाव है के आधार पर हम इस गंभीर बीमारी से अपने आप को बचा सकते हैं इसलिए इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों की बहुत ही आवश्यकता है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता श्री मनोज कुमार क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर इति शर्मा क्लीनिकल सर्विस ऑफीसर एवं प्रियंका डाटा मैनेजमेंट एंड डॉक्यूमेंटेशन ऑफिसर सिविल हॉस्पिटल जींद ने छात्रछात्राओं को एड्स जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक रहने के लिए सचेत किया समिति के संयोजक डॉ भगवान दास ने बताया कि एड्स जैसी गंभीर बीमारी के बारे में कहा कि हमें खुद भी अवेयर होना चाहिए और अपने समाज को भी अवेयर करना चाहिए सावधानी ही एड्स का बचाव है इस मौके पर प्रो पूनम प्रो नरेंद्र कुमार प्रो पंकज प्रो संदीप व प्रो सुशीला उपस्थित रहें