Events and Activities Details
Event image

An Example of Service and Sensitivity Government College Jind Cadets of 15 Haryana Battalion Donated Clothes and Chairs at Old Age Home


Posted on 20/02/2025

समाज सेवा और दान की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 हरियाणा बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने राजकीय महाविद्यालय जींद सीआर किसान कॉलेज और हिंदू कन्या कॉलेज के संयुक्त सहयोग से हांसी रोड स्थित वृद्ध आश्रम में कपड़े और कुर्सियों का दान किया इस पुनीत कार्य का आयोजन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगज्योत के मार्गदर्शन में किया गया इस कार्यक्रम में एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा कैप्टन दलाल संदीप और एनसीसी केयरटेकर पुष्पा ने अहम भूमिका निभाई और कैडेट्स को समाज सेवा के महत्व से अवगत कराया इस पहल का उद्देश्य कैडेट्स के भीतर सेवा और दान की आदत विकसित करना था ताकि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें और जरूरतमंदों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहें वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गों ने कैडेट्स के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने बुजुर्गों के साथ समय बिताया उनकी जरूरतों को समझा और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प लिया एनसीसी अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कार्य न केवल युवाओं को संवेदनशील और दयालु बनाते हैं बल्कि उनमें नेतृत्व और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं इस अवसर पर लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा ने कैडेट्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी जन्मदिन सालगिरह या किसी भी खुशी के अवसर को ऐसे नेक कार्यों के साथ मनाएं जिससे समाज में जरूरतमंदों की मदद हो सके और खुशी का दायरा बढ़ाया जा सके यह कार्यक्रम समाज को यह संदेश देता है कि छोटी छोटी मदद भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है समाज के अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए