Events and Activities Details |
NCC UNIT Activity
Posted on 11/07/2024
सीआरएसयू में चल रहे एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प के चौथे दिन एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ी ने पोधारोपण कार्यक्रम और फ़ायरिंग प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया । तत्पश्चात सभी कैडेट्स को मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट और बैटल क्राफ्ट के बारे में सिखाया गया । लेफ्टिनेंट बतरा ने एनसीसी कैडेट्स को लीडरशिप स्टाइल और क्वालिटीज़ के बारे में जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी मेजर सुरेंद्र ने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और एनसीसी अधिकारी मुकेश ने भूतपूर्व राष्ट्रपति श्री अब्दुल कलाम की जीवन परिचय देकर कैडेट्स को प्रोत्साहित किया । दूसरे छोर पर एनसीसी अधिकारी संजय भारद्वाज ने सभी केयरटेकर्स को एनसीसी के ए, बी और सी परमाणपत्रों और पाठयक्रम के बारे में जानकारी दी। सांयकालीन समय में पिरामिड रेस और रिले रेस की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई और विजेता टीमों को कमांडिंग अधिकारी कर्नल जगजयोत ने सम्मानित किया ।
|