| Events and Activities Details |
Government College Jind Celebrated 55th Convocation Ceremony on 7th April 2025
Posted on 07/05/2025
राजकीय महाविद्यालय जींद का 55वां दीक्षांत समारोह बहुत ही गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं संरक्षक श्री सत्यवान मलिक ने की तथा मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र सिंह बडखालसा ओएसडी मुख्यमंत्री हरियाणा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज सिंह परीक्षा नियंत्रक सीआरएसयू जींद ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई
मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह बडखलसा ओएसडी सीएम हरियाणा ने अपने ओजस्वी संबोधन में विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह केवल डिग्री प्राप्त करने का नहीं बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत का अवसर है आपने वर्षों जो ज्ञान अर्जित किया है अब उसका उपयोग राष्ट्र और समाज की सेवा में करें उन्होंने कहा कि डिग्री केवल कागजों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए बल्कि आपके आचरण व चरित्र में भी झलकनी चाहिए जीवन में अनुशासन आवश्यक है तथा प्रत्येक नागरिक की देश के प्रति जिम्मेदारी है मैं नहीं करूंगा तो कौन करेगा यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी का भाव ही हमारे सच्चे शिक्षित होने का प्रमाण है उन्होंने स्वरचित कविता के माध्यम से सभी को जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का संकल्प दिलाया तथा शिक्षकों प्रबंधन व गैर शिक्षण कर्मचारियों को नमन करते हुए उनके योगदान की सराहना की
विशिष्ट अतिथि डॉ नीरज सिंह ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन नहीं बल्कि विचार और व्यवहार में समरूपता लाना है जब व्यक्ति में ईमानदारी उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता जैसे गुण विकसित होते हैं तभी वह सही मायने में शिक्षित कहलाता है और समाज में सकारात्मक योगदान दे पाता है
डॉ विशाल रेढू रजिस्ट्रार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 215 स्नातकोत्तर व 370 स्नातक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं इन्हें विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर स्वर्ण पदक प्रदान किए गए एमए हिंदी में मोनिका पीजीडीसीए में मौसम एमए अर्थशास्त्र में कपिल व प्रीति बीएससी बायोटेक में अंशु रवीना व ईशु बीएससी मेडिकल में तनिष्का बीएससी नॉन मेडिकल में प्रियांशु सिंगला व मोनी तथा बीकॉम में तमन्ना को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए
कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्राचार्य मुनीष कुमार डॉ सतीश मलिक आईक्यूएसी समन्वयक डॉ भगवान दास महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा जिनकी लगन एवं प्रतिबद्धता से यह समारोह गरिमामय ढंग से सफल हो सका
|