Events and Activities Details
Event image

GC JIND bagged second position in quiz competition and second position in group discussion and third position in poster making competition


Posted on 09/02/2024

चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के रसायन विभाग और हायर एजुकेशन द्वारा आयोजित साइंस कॉन्क्लेव में राजकीय महाविद्यालय जींद के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया महाविद्यालय के विद्यार्थी ने ग्रुप डिस्कशन में सेकंड पोजीशन हासिल की क्विज में भी सेकंड पोजीशन हासिल की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में योगेश ने थर्ड पोजिशन हासिल की प्राचार्य सत्यवान मलिक जी ने विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें बधाई दी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने पर साइंस सोसायटी के सभी मेंबर ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी इस अवसर पर डॉक्टर शमशेर डॉ सविता पूनिया और साइंस सोसायटी के सभी मेंबर उपलब्ध रहे ं