Events and Activities Details
Event image

Poetry competition on occasion of Bhartiya Bhasha Diwas


Posted on 17/10/2023

प्रेस नोट आज दिनांक 17/10/ 2030 राजकीय महाविद्यालय जींद के तत्वाधान में संस्कृत,हिंदी व अंग्रेजी विभाग द्वारा "भारतीय भाषा उत्सव"सम्बन्धित एक काव्य-पाठ का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की दर्जनों विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने कहा कि प्रत्येक इंसान को स्वतन्त्र जुबान से अभिव्यक्ति करनी चाहिये।काव्य-पाठ एक ऐसा मंच है,जो विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य करता है। डॉ विक्रम , डॉ नरेंद्र कुमार व डॉ संदीप निर्णायक की भूमिका में रहे। मंच संचालन श्री हरज्ञान ने किया ।उप प्राचार्य डॉ शमशेर ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया । आयोजन को सफल बनाने में डॉ सुनीता खर्ब , श्री नरेन्द्र कुमार ,डॉ शीला दहिया, श्री सतीश श्रीमती ममता,डॉ किरण श्रीमती प्रमिला ,डॉ वेदप्रकाश, डॉ संतोष डॉ नरेंद्र दुग्गल का सहयोग सहरानीय रहा। परिणाम इस प्रकार रहा:- प्रथम :-गौतम बी ए तृतीय वर्ष द्वितीय:- इशू बी एस सी तृतीय वर्ष तृतीय:- दीपांशी बी एस सी तृतीय वर्ष ।