Events and Activities Details
Event image

Voter helpline desk


Posted on 04/10/2023

राजकीय महाविद्यालय जींद कार्यक्रम रिपोर्ट मतदाता जागरूकता अभियान आज दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय जींद के इलेक्टोरल क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में एक वोटर हेल्पलाइन डेस्क स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि वोट का अधिकार लोकतंत्र में सबसे महत्वपूर्ण है। प्रत्येक नागरिक को 18 वर्ष की आयु में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। ताकि एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण हो सके। मतदान जागरूकता अभियान के संयोजक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हेल्प डेस्क के माध्यम से जो विद्यार्थी 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनका नामांकन किया जा रहा है। नामांकन के लिए विद्यार्थी अपनी जन्मतिथि, आधार कार्ड पहचान पत्र और अपने परिवार के सदस्य के वोटर कार्ड की प्रति लेकर आए। इस मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रो शिवकुमार, संदीप कुमार, पंकज बत्रा, मुकेश, रितु व निशा परूथी, दीपक, संदीप, कुसुम, सोनू के साथ एनएसएस, एनसीसी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।