Events and Activities Details
Event image

Orientation Program 2024-25


Posted on 09/08/2024

राजकीय महाविद्यालय जींद में आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ आइक्यूएसी के तथावधान में एक दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य श्री सत्यवान मलिक ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सत्र 2024- 25 के सभी नवागंतुक विद्यार्थियों का महाविद्यालय परिसर में स्वागत है। महाविद्यालय हमेशा उनके शैक्षणिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास की तरफ प्रयासरत रहेगा। राजकीय महाविद्यालय जींद एक ऐतिहासिक महाविद्यालय है। यहां से पढ़कर विद्यार्थियों ने विकास के उच्चतम शिखर को प्राप्त किया है। आइक्यूएसी निर्देशक डॉ सतीश मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि इस दो दिवसीय ओरिएंटेशन सेमिनार के अंतर्गत विद्यार्थियों को महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न गतिविधियों जैसे कि पुस्तकालय, स्कॉलरशिप, टाइम टेबल, यूनिवर्सिटी एग्जाम, एनसीसी,एनएसएस, वूमेन सेल, इंटरनल कंप्लेंट समिति, लीगल अवेयरनेस सेल, अर्न व्हाइल यू लर्न, प्लेसमेंट सेल, रोड सेफ्टी क्लब, रेड रिबन कल्ब, यूथ रेड क्रॉस, एंटी रैगिंग कमेटी, बस पास, एंटी स्मोकिंग, ईडीसी, इको क्लब, कल्चरल, स्पोर्ट्स , नई शिक्षा नीति, मेंटर मेंटी एक्टिविटी आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान नवागत विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर का भ्रमण कराया गया। जिसके दौरान उन्होंने परिसर में स्थित विभिन्न विभागों, लैबोरेट्रीज, पुस्तकालय, कार्यालयों आदि के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ का सहयोग रहा।