Events and Activities Details |
District level science quiz
Posted on 02/09/2024
राजकीय महाविद्यालय , जींद
कार्यक्रम.जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
दिनांक 30 अगस्त 2024
राजकीय महाविद्यालय जींद में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन प्राचार्य सत्यवान मलिक की अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ नीलम मलिक पूर्व रजिस्ट्रार बी पी एस यू खानपुर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मनुष्य के जीवन में विज्ञान के महत्व पर बताया एवं विज्ञान के क्षेत्र में तीव्र गति से हो रहे विकास के लिए वैज्ञानिकों की सराहना की। प्राचार्य सत्यवान मालिक एवं स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि एवं विभिन्न कॉलेज से आए हुए टीम इंचार्ज एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया।प्रतियोगिता में जिलों के विभिन्न कॉलेजों से 12 टीमों ने भाग लिया। 12 टीमों में से 8 टीमों का चयन लिखित परीक्षा से किया गया। उसके बाद आठ टीमों में से उत्कृष्ट पांच टीमों का जोनल लेवल के लिए चयन किया गया। इसमें प्रथम स्थान पर राजकीय महाविद्यालय जींद, द्वितीय स्थान पर के एम कॉलेज नरवाना ,तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय जींद, चौथे स्थान पर प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज जींद ,पांचवें स्थान पर प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी कॉलेज जींद की टीम रही। कार्यक्रम संयोजिका मैडम मुकेश रेडू रही और मंच का संचालन मैडम पूनम ने किया।
|