Events and Activities Details
Event image

NCC UNIT Activity


Posted on 26/01/2025

राजकीय महाविद्यालय जींद और 15 हरियाणा एनसीसी यूनिट ने 76वें गणतंत्र दिवस पर परेड में दूसरा स्थान हासिल किया राजकीय महाविद्यालय जींद और 15 हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकलव्य स्टेडियम में आयोजित भव्य परेड में दूसरा स्थान प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। यह आयोजन देशभक्ति और अनुशासन के शानदार प्रदर्शन से भरपूर था। परेड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर आस्था के कुशल निर्देशन में किया गया। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पंकज बत्रा और पुष्पा ढांडा ने टीम का शानदार मार्गदर्शन किया। 15 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जगज्योत और राजकीय महाविद्यालय जींद के प्राचार्य सत्यवान मलिक का प्रोत्साहन और सहयोग इस उपलब्धि को संभव बनाने में महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने शिरकत की। उन्होंने टीम को उनकी असाधारण सफलता के लिए बधाई दी और परेड में दिखाए गए अनुशासन समर्पण और टीम भावना की सराहना की। उन्होंने इसे युवाओं में एकता और जिम्मेदारी के मूल्यों को विकसित करने का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया। सीनियर अंडर ऑफिसर आस्था के नेतृत्व और कैडेट्स की मेहनत से मिली यह उपलब्धि न केवल उनके संस्थान बल्कि पूरे हरियाणा का नाम गर्व से ऊंचा कर रही है।